देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने दो नए प्री-पेड प्लान को भी लॉन्च कर चुकी है। JIO के ये दोनों प्लान Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ दिए जा रहे है।
फिलहाल अन्य कंपनियों के प्लान के साथ भी इस तरह का ऑफर भी दिया जा रहा है, लेकिन JIO के इस प्लान में पहली बार Disney+ Hotstar का Premium सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। (Hindi News) आमतौर पर सिर्फ Disney+ Hotstar का ही सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जाएगा। प्रीमियम में ग्राहकों को 4के कंटेंट देखने के लिए मिल रहा है। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में... 👉 Bune Knowledge
Jio का 1,499 रुपये का प्लान: Jio के इन प्लान के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने सूचना भी जारी कर दी है। जियो के इस 1,499 रुपये वाले नए प्लान में यूजर्स को हर रोज 2GB डाटा मिलने वाला है। (News in Hindi) जिसके साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रहे है। इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसका मूल्य तकरीबन 1,499 रुपये ही है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है।
Jio का 4,199 रुपये वाला प्लान: रिलायंस Jio के 4,199 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डाटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ जियो एप्स के (Latest News) सब्सक्रिप्शन ऑफर में दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जियो के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है।
ये भी पढ़े - Jio Vs Airtel : रोज 1.5GB डाटा वाला किसका प्लान है बेस्ट, जाने दोनों में से कौन बेहतर - News in Hindi
ये भी पढ़े - Gmail Tips Trick Hindi : आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में है, इन आसान तरीकों से करे पता - Bune Knowledge
Trending Topics - Jio ने लॉन्च किए दो नए प्लान, Disney + Hotstar Premium के साथ 1095 GB तक डेटा, जानें कीमत, Reliance Jio: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सभी प्लान्स महंगे कर दिए हैं लेकिन कुछ प्लान्स में बदलाव भी किया है, Reliance Jio यूजर्स को 440W का जोरदार झटका, 480 रुपये तक महंगे हुए प्लान्स, देखें नए रेट्स,
0 टिप्पणियाँ
If u have any doubt, pls let me know