बचपन का प्यार गाने वाला फेमस सदेव, दिरदो रोड एक्सिडेंट मैं बुरी तरह घायल, सिर में आई गंभीर चोट
रायपुर : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' (Bachpan Ka Pyaar) गाने से सोशल मीडिया पर घर-घर में फेमस हुए सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है.
'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिरदो रोड ऐक्सिडेंट की चपेट में आ गए हैं और बताया जा रहा है कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है. इस ऐक्सिडेंट के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया है, जिसमें घायल सहदेव को ऐम्बुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा है.
इस खबर से सहदेव को चाहने वाले और सभी फैन्स काफी दुखी हैं. इस वीडियो में ऐम्बुलेंस में सहदेव को शिफ्ट किया जा रहा है और वह बेसुध पड़ा नजर आ रहा है। सहदेव के सिर में गंभीर चोट आई है और लोग लगातार बच्चे के ठईक होने की दुआ कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने आश्वासन दिया है कि सहदेव को पूरा इलाज दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद सहदेव दिरदो को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी सहदेव की हालत कैसी है, इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.
ये भी पढ़े - तैयार रहें! नए साल में भारत में आने वाला है 5G, इन शहरों से होगी शुरुआत - Bune Knowledge
याद दिला दें कि सहदेव दिरदो कुछ ही दिनों में तेजी से पॉप्युलर हुआ उनका यह गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ गया. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सहदेव दिरदो के इस गाने ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाया, जिसके फैन केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सिलेब्रिटीज तक हुए. इसी वजह से उन्हें रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' तक पर बुलाया गया. सहदेव के वीडियो ने उन्हें इतना पॉप्युलर बना दिया था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनसे मुलाकात की और बच्चे का गाना सुना. उन्होंने सहदेव को छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं और बधाइयां भी दी थीं.
ये भी पढ़े - जनवरी के पहले सप्ताह में Vivo का यह धांसू फोन होगा लॉन्च, जानिए डिटेल - Bune Knowledge
बाद में बादशाह ने सहदेव के साथ इसी गाने को रीक्रिएट कर एक म्यूजिक वीडियो भी बनाया, जो काफी पॉप्युलर हुआ. ऐक्सिडेंट वाले इस ट्वीट में सिंगर बादशाह को भी टैग किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहदेव को सुकमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Tags - #SahdevDirdo, #SahdevDirdoHealthUpdate, #BachpanKaPyar, #SahdevDirdoLatestUpdate, #SahdevDirdoHealthCondition, #SahdevDirdoLatestNews, #SahdevDirdoRoadAccident, #Badshah,#SahdevDirdo, #BachpanKaPyarFame, #BadshahSong, #BachpanKaPyar, #सहदेवदिरदोकाएक्सीडेंट,
0 टिप्पणियाँ
If u have any doubt, pls let me know