तैयार रहें! नए साल में भारत में आने वाला है 5G, इन शहरों से होगी शुरुआत
भारत में 5G इंटरनेट सर्विस अगले साल यानी 2022 में आने वाली है। इसे सबसे पहले भारत के 13 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। फिर धीरे-धीरे बाकी के शहरों में भी 5G इंटरनेट सर्विस को जारी किया जाएगा।
इसके बारे में Department of Telecommunications (DoT) की ओर से बताया गया है। DoT के प्रेस स्टेटमेंट के अनुसार 5G सर्विस की शुरुआत भारत के 13 शहरों से होगी। इन शहरों में टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने पहले ही 5G ट्रायल सेटअप कर लिया है।
ये भी पढ़े - जनवरी के पहले सप्ताह में Vivo का यह धांसू फोन होगा लॉन्च, जानिए डिटेल - Bune Knowledge
इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। हालांकि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि पहले कौन सा टेलीकॉम ऑपरेटर कर्मशियली 5G सर्विस को रोलआउट करेगा।
ये भी पढ़े - WhatsApp मै आ सकते है ये 5 नए फीचर्स, बदल जायेगा आपका चैटिंग एक्सपेरिएंस - Buneknowledge
तीनों लीडिंग टेलीकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel and Vi (Vodafone Idea)पहले से ही इन शहरों में ट्रायल साइट सेट कर चुके हैं और 5G ट्रायल कर रहे हैं।
5G सर्विस रोलआउट से पहले स्पेक्ट्रम ऑक्शन होगा। हालांकि, इसको लेकर अभी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन ने डेट नहीं बताई है। इसको लेकर DoT ने इस साल सितंबर में टेलीकॉम सेक्टर रेगुलेटर TRAI ने रिजर्व प्राइस, बैंड प्लान, ब्लॉक साइज और क्वांटम ऑफ स्पेक्ट्रम जैसे आस्पेक्ट्स पर रिकमेंडेशन मांगी थी।
ये भी पढ़े - कंगाल कर देगी वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टा की ये साइट, आ गया सबसे बड़ा अलर्ट - BuneKnowledge
आपको बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर विभिन्न शहरों में 5G का ट्रायल कर रहे हैं। इसमें काफी ज्यादा स्पीड देखने को मिल रही है। 5G के आने से गेमिंग इंडस्ट्री और AI इंडस्ट्री में बदलाव की बात कही जा रही है।
Tags - #5gNetwork #5gIndia #5gNetworkService #5GSmartphone #New5GSmartphone #Vivo #Realme #Redmi #Oppo #iPhone #Sumsung #matrola #nokia
0 टिप्पणियाँ
If u have any doubt, pls let me know