Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jio Vs Airtel : रोज 1.5GB डाटा वाला किसका प्लान है बेस्ट, जाने दोनों में से कौन बेहतर - News in Hindi

 


Jio Vs Airtel : तमाम टेलीकॉम कंपनियों के पास इस वक्त तमाम तरह के डाटा प्लान मौजूद हैं। देश में एयरटेल और जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। (Hindi News) वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में डाटा की खपत बढ़ गई है।

वीडियो स्ट्रीमिंग के कारण भी डाटा की खपत बढ़ गई है, हालांकि एवरेज डाटा की खपत रोज 1 जीबी से 1.5 जीबी तक ही है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको एयरटेल और जियो के बेस्ट रोज 1.5 जीबी डाटा प्लान के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं...

Jio Vs Airtel Plans : 

Jio का रोज 1.5GB डाटा वाले प्लान जियो के पास 119 रुपये का एक प्लान है जिसमें रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा, हालांकि इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। (Airtel Vs Jio News) इसमें कुल 300 SMS मिलेंगे। रोज 1.5 जीबी डाटा वाले जियो के दूसरे प्लान की कीमत 199 रुपये है। इस प्लान की वैधता 23 दिनों की है। (Hindi News) इसमें रोज 100 SMS मिलेंगे।

यदि आपको लंबी वैधता चाहिए तो आप 239 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडीटी मिलेगी। इसमें आपको रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे। जियो के पास 479 रुपये और 666 रुपये के भी प्लान हैं (Bune Knowledge) जिनमें रोज 1.5 जीबी डाटा मिलती है। इन Technology प्लान की वैधता क्रमश 56 दिन और 84 दिन है। जियो के पास 2,545 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें 336 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।

Airtel का रोज 1.5GB डाटा वाले प्लान Airtel के रोज 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। (Tech News) इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। दूसरा प्लान 479 रुपये का है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।

Airtel का 719 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। एयरटेल के पास एक 666 रुपये का भी प्लान है (Jio Vs Airtel) और इसमें भी उपरोक्त सभी सुविधाएं मिलती हैं। Airtel के इन सभी प्लान के साथ 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन फ्री में मिलता है। इसके अलावा Airtel Thanks एप का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Wync free म्यूजिक और फ्री हेल्लो ट्यून भी शामिल है (JioAirtel, Vi और BSNL).

तो कुल मिलाकर देखें तो कीमत के मामले में जियो का रोज 1.5 जीबी डाटा वाला प्लान एयरटेल के मुकाबले सस्ता है।

यह भी पढ़े - Gmail Tips Trick Hindi : आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में है, इन आसान तरीकों से करे पता - Bune Knowledge

Trending Topics - jio users in india, airtel plan cheak,  jio vs airtel plans, jio vs airtel subscriber, jio vs airtel speed, jio vs airtel recharge, jio vs airtel what is better 2022, jio vs airtel plans 2022, jio vs airtel plans comparison 2022, jio vs airtel plans list 2022, jio vs airtel plans today, jio vs airtel plans list, airtel vs jio news, 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code