Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम को ट्रैक करके आपका बैंक अकाउंट भी हो सकता हैं खाली, न करे इस खतरनाक App को Install

Google Play Store : एंड्राइड ऐप इकोसिस्टम है, जहां पर एक बेहद खतरनाक App की पहचान हो चुकी है। यदि आपने गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है, (Bank Account Hack) तो तुरंत फोन से इस ऐप को अनइंस्टाल कर दें, वरना यह आपके ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम को ट्रैक करके आपके बैंक अकाउंट को खाली भी हो सकता है।

Xenomorph एक क्लिनर ऐप है, जो फोन के गैर जरुरी स्पेस को खाली करने काम भी करता है। मतलब आपके फोन के स्पेस को बूस्ट कर रहा है।

बैंकिंग फ्रॉड के लिए जिम्मेदार है Xenomorph: Threat Fabric ने यूरोप के एंड्राइड यूजर्स के फोन में बैकिंग ट्रोजन Xenomorph की मौजूदगी भी दर्ज की जा चुकी है। यह एक एंड्राइड मैलवेयर है, जो कि बैंकिंग फ्रॉड के लिए जिम्मेदार बताई जा रही है। यह मैलवेयर बहुत ही अधिक खतरनाक है। जो शातिर तरीके से यूजर्स का डेटा हैक कर लेती है। इसमें ऑनलाइन बैंकिंग ऐप के लॉग-इन क्रेडेंशियल शामिल हो रहे है। Xenomorph एक बार आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाता है, (अपने बैंक अकाउंट को हैक होने से इस तरह बचाएं) जिसके उपरांत बाद यह आपके फोन और मॉनिटर की हर गतिविधि को ट्रैक करने लग जाता है, जब आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ऐप या फिर वेबसाइट ओपन करते हैं। यह आपके लेनदेन का फेक इंटरफेस तैयार करने का भी काम करता है (bank account hack hone se Kaise bachayen) और फिर यूजर्स बैंक फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। Threat Fabric की रिपोर्ट का कहना है कि, तो Xenomorph की तरफ से बैंक ऑफर स्पेन, पुर्तगाल, इटली और बेल्जियम के साथ क्रिप्टो वॉलेट और इमेल ऐप का फेक यूजर इंटरफेस बनाकर फ्रॉड भी कर चुका है।

Xenomorph को अब तक मिले 50 लाख डाउलोड: साइबर एक्सपर्ट की मानें, तो अगर आपने इस फास्ट क्लीनर ऐप को फोन में डाउनलोड कर रखा है,(bank account hacking in hindi) तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।  अगर यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको भारी हानि उठानी पड़ सकती है। इस ऐप को अब तक तकरीबन 50,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

यह भी पढ़े - कौन था कैंची का आविष्कारक? भारतीय या विदेशी, कैंची की खोज किसने की थी - Bune Knowledge in Hindi

Trending Topics - दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है, अकाउंट हैकर, साइबर हैकिंग क्या है, हैकर कितने प्रकार के होते हैं, हैकिंग कोड, वेबसाइट हैकिंग,ऑनलाइन बैंकिंग, Hacking Apps, हैकर्स एक Bank Account को कैसे HACK करता है, Hacker कैसे बने, बैंक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं2021-22,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code