Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Gmail Tips Trick Hindi : आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में है, इन आसान तरीकों से करे पता - Bune Knowledge

Gmail Feature : अगर आप जीमेल का यूज करते हैं तो आप उसकी सिक्योरिटी पर भी ध्यान देते होंगे. जीमेल में एक ऐसा फीचर है (Gmail Tips Trick Hindi) जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कितने डिवाइस में और कहां-कहां लॉगिन है. ( Best Gmail Tips and Tricks in Hindi 2022).


Gmail Hidden Feature : बात चाहे ऑफिस वर्क की हो या पर्सनल वर्क की, जीमेल (Gmail) का यूज लोग बड़ी संख्या में करते हैं. क्योंकि जीमेल के जरिए हम कई महत्वपूर्ण और ऑफिशियल मेल (Officail Mail) करते हैं या हमें जरूरी मेल मिलते हैं. (Gmail Tips Trick Hindi) कोई इसका मिसयूज न कर सके, इसके लिए इसे सिक्योर रखना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे ऐसा ट्रिक (Gmail Trick) जिससे आप समय-समय पर पता कर सकते हैं ( Best Gmail Tips and Tricks in Hindi 2022) कि आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में लॉगिन है. इससे आप समय रहते उसे लॉगआउट करके बड़ी समस्या से बच सकते हैं.

हैकर्स से बचाने में कारगर है उपाय

यह ट्रिक इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इससे आपको यह पता चलता रहेगा कि आपका अकाउंट सही जगह लॉगिन है या नहीं. (Gmail Tricks) अगर आप इसे चेक करते रहेंगे तो आप समय रहते जान पाएंगे कि किसी ने अकाउंट को हैक तो नहीं किया. यह पता चलते ही आप टाइम पर लॉगआउट करके खतरे से बच सकते हैं (Gmail Tricks 2022).

इस तरह अपनाएं ट्रिक

आपका जीमेल कहां-कहां औऱ कितने डिवाइस में लॉगिन है, इसे जानने के दो तरीके हैं. आइए दोनों पर करते हैं बात.

सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर जाएं (Gmail Tricks 2022).

यहां टॉप राइट साइड में आपको राउंड शेप में आपकी फोटो या आपकी ईमेल आईडी दिखेगी. अब आप इस पर क्लिक करें (Gmail Tips Trick Hindi).

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 'मैनेज यॉर गूगल अकाउंट' (Manage your Google Account) लिखा मिलेगा (Bune Knowledge)

आपको इस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है. अब नया पेज खुलेगा.

इस पेज में आपको बाईं तरफ मैन्यू पर ध्यान से देखना है. सिक्योरिटी (Security) वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने उन सभी डिवाइस की डिटेल्स होगी जहां आपने लॉगिन कर रखा है.

आप यहीं से अनजान डिवाइस से लॉगआउट कर सकते हैं. ( Gmail Tricks and Secrets )

जीमेल कहां लॉगिन है ये जानने का दूसरा तरीका भी बेहद आसान है.

जीमेल लॉगिन करके स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे आ जाएं. अब दाईं तरफ आपको Last account activity लिखा मिलेगा. इसके आगे टाइम और डिटेल्स भी लिखा रहता है. आपको Details पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक-एक डिटेल्स आ जाएगी कि आप किस-किस डिवाइस में लॉगिन हैं.

ये भी पढ़े - Garena Free Fire आखिर भारत में क्यो हुआ बैन, सामने आयी इसकी मुख्य वजह - Bune Knowledge

Trending Topics - Gmail के कुछ जरूरी टिप्स जो आपको Gmail Expert बना दें , Best Gmail Tips and Tricks in Hindi 2022, Multi Gmail In One Browser, Enhance Gmail Skills Hindi, Gmail Tips and Tricks in Hindi, Gmail Tricks In Hindi, Let Gmail prioritize your inbox, gmail trick generator, gmail trick + , gmail trick dot, gmail trick for spam, gmail trick not working, gmail tricks and tips, gmail account tricks, gmail account dot trick, gamil account verification trick, unlimited gmail account tricks, unlimited gmail account trickbd, 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

If u have any doubt, pls let me know

Ad Code