Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

IPL 2022 मैं CSK के दो बड़े मैच WINNER खिलाडी हुए रिटेन लिस्ट से बाहर, धोनी भी नही बचा पाए अपने खास दोस्त को

 IPL Retention 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फैंस के सबसे फेवरेट टीम में शामिल सीएसके (CSK) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. (buneknowledge) चार बार की आईपीएल विजेता जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही उसके बारे में जान कर प्रसन्नता होगी दूसरी तरफ टीम के मैच विनर खिलाड़ियों को रिलीज के बारे में जान कर हैरानी होगी.



सीएसके ने तय किया रिटेन लिस्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे ने अपने वो चार खिलाड़ियों को तय कर लिया है जिन्हें टीम में बरकरार रखा जायेगा. इन लिस्ट में कई मैच विनर खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. (buneknowledge) खासकर, पिछले सीजन में ये खिलाड़ी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2022 के लिए कप्तान धोनी समेत नियमित रुप से टीम के लिए पिछले सीजन में योगदान दे रहे खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं.

धोनी बने रहेंगे सीएसके के कप्तान

रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने टीम को 4 खिताब जिताया है. चेन्नई सुपरकिंग्स को ब्रांड बनाने में धोनी का बड़ा योगदान है. अनजाने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कराने की कला धोनी के अंदर है. धोनी ने अपने खिलाड़ियों से टीम के लिए जबर्दस्त कामयाबी भी दिलाई है. (buneknowledge) धोनी के अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और इसीलिए टीम उन्हें रिटेन कर रही है. धोनी के अलावा दूसरा बड़ा नाम ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा का है जिन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग के बदौलत कई मैच जिता चुके हैं. पिछले सीजन में 12 मैचों में 75 से ज्यादा की औसत और 145 की स्ट्राइक से 227 रन बनाने के अलावा 13 विकेट भी चटकाए.

लिस्ट में एक मात्र विदेशी खिलाड़ी

वहीं, तीसरा नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का भविष्य कहा जा रहा है. पिछले दो सीजन से फ्रेंचाइजी के लिए रन बना रहे इस युवा खिलाड़ी ने ओपनिंग की समस्या को हल करते हुए लगातार स्कोर कर रहे हैं. आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विनर गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन ठोके थे. (buneknowledge) आईपीएल करियर की बात करें तो 22 मैचों की 22 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 46.61 की औसत से 839 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकला है. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में मोइन अली को रिटेन करने जा रही है अली ने पिछले सीजन की 15 पारियों में 357 रन बनाने के अलावा 6.35 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट भी लिए थे.

पावर प्ले और डेथ स्पेशलिस्ट बॉलर बाहर

हालांकि, इन 4 खिलाड़ियों के रिटेन करने पर धोनी कई मैच विनर खिलाड़ी छूट जायेंगे. डेथ स्पेशलिस्ट बॉलर और हरफनमौला खिलाड़ी ड्बेन ब्राबो टीम का हिस्सा नहीं हो पायेंगे. वहीं, ऋतुराज के सलामी जोड़ीदार फाफ डुप्लेसी ने पूरे सीजन में टीम के लिए रन बनाया था. (buneknowledge) फाफ ने 16 मैचों में 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बटोरे थे औऱ वह ऋुतुराज से महज 2 रन पीछे रह गए थे. इसके अलावा पावर प्ले में विकेट चटकाने वाले जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर सैम कर्रन भी रिटेन लिस्ट से बाहर हैं.

अगर आपको Amazing Facts वाली वीडियो देखनी है तो यहाँ Click करे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code