Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्या खाने से यौन शक्ति बढ़ती है?

तो अपनाइए कुछ आसान से टिप्स जो आपकी यौन शक्ति को बढ़ाएगा।


1. दिमाग को चिंता मुक्त रखें

क्या होगा..कैसे होगा..इस तरह की किसी भी यौन अपेक्षा से अपने दिमाग को पूरी तरह से मुक्त रखें। खुद पर किसी भी तरह का दबाव ना डालें।

2. लूब्रिकेशन का इस्तेमाल करें

"द जर्नल ऑफ सेक्शुअल मेडिसिन" की एक रिसर्च के मुताबिक जो पुरुष लूब्रिकेशन और कॉन्डम का इस्तेमाल करते हैं वो ज्यादा देर तक यौन सुख का आनंद उठा पाते हैं।

3. खुद को लिमिट में ना बांधे

हफ्ते में एक बार, महीने में एक बार, इस तरह की लिमिट में अपने रिश्ते को ना बांधे। इसकी जगह बार बार सेक्स करें। इससे लंबे समय तक आपका स्टैमिना बना रहेगा।

4. एक्टिव रहें

यौन क्रिया में काफी ऊर्जा और मेहनत लगती है। और इस ऊर्जा आपको एक्ससाइज़ करने से ही मिल सकती है। व्यायाम करने से ना सिर्फ आपका स्टैमिना बढ़ता है बल्कि रक्त संचालन भी बेहतर होता है।

5. ऐल्कॉहॉल से दूर रहें

अगर आप सेक्स का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं तो शराब और ऐल्कॉहॉल मिक्स्ड ड्रिंक्स से दूर रहें। इनका इस्तेमाल शरीर को कमजोर करता है।

6. खाने में प्रोटीन लें

अपनी यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए जरुरी है कि आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। अपने खाने में लो फैट वाली चीजों को शामिल करें। फल और सब्जियां ज्यादा खाएं। इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपकी शारीरिक और मानसिक दोनों शक्ति बढ़ेगी।

8. तनाव से बचें

किसी भी तरह के तनाव से दूर रहें। अगर आप स्ट्रेस्ड हैं तो मेडिटेशन करें और अपना मूड बदलें। साथ ही ये भी जरुरी है कि आप अच्छी नींद लें।

ये भी पढ़े - इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ? (Electron Ki Khoj)

ये भी पढ़े - मानवता का सबसे काला दिन 

ये भी पढ़े - टाइमिंग बढ़ाने की देसी दवा, यौनशक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय, पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा, 50 की उम्र में क्या खाना चाहिए, सैक्स पावर कैप्सूल पतंजलि, स्टेमिना बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए

Improve Sex Life:

Coffee Can Boost Your Libido, Almonds and pistachios Can Boost Your LibidoSaffron Can Boost Your Libido, Green Veggie for Sex-Boosting, Strawberries can increase your sex drive,  Chili can increase your sex drive, Dark chocolate Can Boost Your Libido

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code