Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Cheapest Air Cooler: जमकर बिक रहा है ये शानदार AC, जिसकी कीमत है ना के बराबर Bune News in Hindi

Cheapest Air Cooler: गर्मियों का आगमन शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों ने घर के पंखे-कूलर ठीक करवाने शुरू कर दिए हैं. कई लोग ऐसे भी हैं, जो कमरों को ठंडा रखने के लिए सस्ता एयर कूलर (Cheapest Air Cooler) खरीदने का प्लान कर रहे हैं.


अगर आप भी गर्मियों के लिए ऐसी कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको सस्ते और बढ़िया एयर कूलर (Cheapest Air Cooler) के बारे में बताते हैं. यह AC न केवल दाम के मामले में बेहतरीन है बल्कि इसे आसानी से उठाकर कहीं भी प्लेस किया जा सकता है.

कहीं भी उठाकर रख सकते हैं एयर कूलर

ई- कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर ऐसे सस्ते और पोर्टेबल एयर कूलर (Air Cooler) पेश किए गए हैं. इन एसी का आकार किसी बॉक्स जितना है और आप उन्हें आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं. आप उन्हें अपने टेबल, बैड या डाइनिंग रूम कहीं भी रख सकते हैं. इस AC को चलाने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत नहीं होती. इसे आप घर के इन्वर्टर से भी चला सकते हैं. जिससे बिजली की बचत होती है.

यूएसबी केबल की मदद से कर सकते हैं स्टार्ट

इस AC को आप यूएसबी केबल की मदद से चला सकते हैं. इसकी कूलिंग रेंज काफी अच्छी है और यह छोटे स्पेस में बढ़िया कूलिंग करता है. इस एयर कंडीशनर में लो, मिडिल और हाई स्पीड का ऑप्शन दिया गया है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करके कूलिंग का आनंद ले सकते हैं.

प्यूरिफायर का भी करता है काम

दावा है कि यह एयर कूलर (Air Cooler) ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का भी काम करता है. इससे सामने वाले व्यक्ति तक डस्ट फ्री हवा पहुंचती है. इतनी सारी खूबियों के बारे में जानकर आप सोच रहे हैं कि यह काफी महंगा होगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप इस AC को केवल 829 से 1199 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं. अगर आप इस बार कुछ नया खरीदने की सोच रहे हैं तो इस एसी को आजमा सकते हैं.

ये भी पढ़े - काले हिरण का शिकार कर रहे चार शिकारी गिरफ्तार - Bune Knowledge in Hindi

👇👇👇👇👇👇👇👇

कौन था कैंची का आविष्कारक? भारतीय या विदेशी, कैंची की खोज किसने की थी - Bune Knowledge in Hindi

Trending Topics - Cheapest Air Cooler: जमकर बिक रहा है ये शानदार AC, कीमत इतनी कम कि हो जाएंगे हैरान, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code