Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Free Fire वीडियो गेम ने ली 5वीं क्लास के बच्चे की जान! फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन महीने पहले भी की थी कोशिश - Bune Knowledge

Free Fire वीडियो गेम ने ली 5वीं क्लास के बच्चे की जान! फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन महीने पहले भी की थी कोशिश


राजधानी भोपाल (Bhopal) - 
में एक पांचवीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं.

माता-पिता का कहना है कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम (Free Fire Game) खेलने का शौकीन था. पेरेंट्स ने पुलिस को बताया कि मोबाइल के अलावा टीवी में भी वो गेम खेलता था. गेम का बेटे पर इस कदर जुनून सवार था कि उसने गेम फाइटर की ड्रेस भी खुद ही ऑनलाइन मंगाई थी. पुलिस (MP Police) को मौके से किसी तरह कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शंकराचार्य नगर बजरिया में रहने वाले योगेश ओझा ऑप्टिकल की दुकान चलाते हैं.

ये भी पढ़े - Garena Free Fire के बारे मैं 12 ऐसी बाते जो आपने कभी नहीं सुनी | यहाँ पर बना Free Fire

सुर्यांश उनका 11 साल का इकलौता बेटा था. सूर्यांश सेंट जेवियर स्कूल अवधपुरी में पांचवीं क्लास में पड़ता था. बुधवार दोपहर वो अपने चचेरे भाई आयुष के साथ दूसरी मंजिल के कमरे में बैठकर टीवी में फिल्म देख रहा था. इसी बीच, आयुष किसी काम से नीचे आ गया. थोड़ी देर बाद जब चाचा के बच्चे खेलने के लिए तीसरी मंजिल की छत पर पहुंचे तो देखा वहां, बॉक्सिंग रिंग में रस्सी के फंदे पर सूर्यांश लटका हुआ था.

अस्पताल जाने से पहले हुई मौत

जब बच्चों ने सूर्यांश को लटका देखा तो उन्होंने फौरन परिजनों को बताया. परिवार के लोग उसी समय सुर्यांश को प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने चेक करते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

मोबाइल की जांच करेगी पुलिस

सुर्यांश के पिता योगेश ने पुलिस को बताया कि बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलता था. इसके अलावा जब कभी टीवी देखता था, वह गेम वाले सीरियल ही देखता था. ज्यादातर समय वो गेम में ही लगाता था. पिता ने कहा कि हम सब उसे गेम खेलने के लिए मना भी करते थे. पर वो किसी की बात सुनता नहीं था. पुलिस सूर्यांश के मोबाइल की भी जांच करेगी. जिससे यह पता चले कि कहीं उसे गेम में टारगेट तो नहीं दिया गया. योगेश के तीन भाई हैं. सभी ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं.

3 महीने पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश

पुलिस के मुताबिक करीब 3 महीने पहले भी सूर्यांश ने सुसाइड का प्रयास किया था. वह फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था, इससे पहले मां पहुंच गई. उन्होंने उसे बचा लिया. इस पर मां ने उसे फटकार भी लगाई थी. ज्यादातर सुर्यांश गेम खेलने के लिए अपने दादा का ही मोबाइल लेता था.

ये भी पढ़े - Gmail ने आखिर ऐसा क्या किया जो बन गया नया रिकॉर्ड बनाने वाला 5वां App - Bune Knowledge

Tags - 👉 ONLINE GAME BHOPAL NEWS SUICIDE CASES , free fire game install, free fire download for pc, free fire game online, free fire game download for pc windows 7, free fire for pc, free fire max, fee fire 2, garena free fire, play store, play store download, free fire game online play, free fire game play, free fire game death news, free fire game death, free fire game child death 

  • #IPOट्रैकर
  • #UPकीखबरें
  • #इलेक्शनकीखबरें
  • #क्रिप्टोट्रैकर
  • #कोरोनाअपडेट
  • #करियर&Jobs
  • #कामकीबात
  • #पेट्रोल-डीजलभाव
  • #सोना-चांदी
  • #आपकीराशि
  • #ट्रैवल
  • #हेल्थ
  • एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ

    Ad Code