Up, CBSE Board Exam 2021 Rejected : बोर्ड परीक्षाओं की New Dates या अन्य कोई भी और जानकारी Board की आधिकारिक Website अथवा आधिकारिक Social Media हैंडल से ही जारी की जाएगी. Students को सुझाव है कि वे किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.
UP,CBSE Board Exam 2021 Rejected: कोरोना का खतरा अब इस साल भी Board परीक्षाओं पर मंडराने लगा है. साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण के चलते ब
Board परीक्षाओं में समस्या आई थी और अब संक्रमण की दूसरी लहर के चलते इस साल भी Board परीक्षाएं खतरे में हैं. इसी के चलते आज 09 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 10th की Board परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी थीं मगर राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए एग्जाम स्थगित करने का फैसला किया गया है.
Board ने अभी Board एग्जाम की New Datesजारी नहीं की हैं. राज्य में संक्रमण की स्थिति पर विचार करने के बाद नई एग्जाम ड
Dates घोषित की जाएंगी. बता दें कि 12th की Board परीक्षाएं 03 मई से शुरू होनी हैं जिसके संबंध में भी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. CBSE समेत अन्य Board परीक्षाएं भी मई में आयोजित की जानी हैं. ऐसे में यह अनुमान है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th की परीक्षाएं मई में शेड्यूल की जा सकती हैं.
Board परीक्षाओं पर फैसला लेने से पहले राज्य सरकार अन्य क्लासेज़ के बच्चों के एग्जाम भी रद्द करने का फैसला कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में 10th, 12th के अलावा अन्य सभी क्लासेज़ के Studend बगैर एग्जाम के अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने हैं. Board परीक्षाओं की New Dates या अन्य कोई भी और जानकारी Board की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in अथवा आधिकारिक Social Media हैंडल से ही जारी की जाएगी. Students को सुझाव है कि वे किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.
यह जानकारी सभी अपने फ्रेंड्स को Share करो ताकि उनको भी ये जानक�
0 टिप्पणियाँ
If u have any doubt, pls let me know