Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP Board Exam 2021: जानिए, उत्तर प्रदेश BOARD की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की FIX DATE

UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10th और 12th कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं 24 APRIL से शुरू होंगी। 10th की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से लेकर 10 MAY तक चलेंगी। वहीं, बारहवीं की परीक्षाएं 24 APRIL से शुरू होकर 12 MAY तक चलेंगी। इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 8 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर होंगी। 10th एवं 12th कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।
DATESHEET DOWNLOAD - पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से लेकर 11.15 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इस साल कुल 56,03,813 STUDENTS ने 10th और 12th बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है।  बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि इस साल 10th और 12th की परीक्षाएं 8514 केंद्रों पर होगी। 29,94,312 STUDENTS ने दसवीं कक्षा के लिए और 26,09,501 STUDENTS ने 12th कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है। 10th और 12th कक्षा की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे STUDEN5TS बस आपको अब पूरे साल का Syllabus रटने कि जरूरत नहीं कयोकि अब अगर आपको BOARD मै अच्छे MARKS लाने है 90% से ज्यादा तो अब आपको रटना छोडना पडेगा बिल्कुल | मैं अचछे से समझाता हूँ अब आपको , छात्रों अब आप ही सोचो कि अब तक आपने पूरे साल रटृआ हि तो मारा है अब जितना पडना था वो आपने पड़ लिया कयोकि अब आपके पास TIME कम है अब आपको करना ये है कि, आपको अब 2018 to 2020 तक जो QUESTIONS BOARD में लगातार आ रहै है बस अब आपको उन ही QUESTIONS पर ध्यान देना है | कयोकि छात्रों BOARD मै हमेशा REPEATED QUESTIONS ही आते हैं, उम्मीद करता हूँ कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर आपको 90% लाना है तो, अगर वही 60 %से 70% लाने है तो रटके भी काम चला सकते हो BUT अगर आपको 90+ लाने है तो आपको RULE FOLLOW करना पडेगा |कयोकि छात्रों में आपको अपना 12th EXPERIENCE बता रहा हूँ, आशा करता हूँ आपको अच्छे से समझ आ गया होगा 🙏 ......... THANK U FOR 📖READING HUME YAHA BHI FOLLOW AND SUBSCRIBE KARE NEW NEWS UPDATE KE LIYE - FACEBOOK - INSTAGRAM - TWITTER - BLOG -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code