एक बार एक जहाज के इंजन ने काम करना बंद कर दिया और वहाँ के लोग उसे ठीक भी नहीं कर पा रहे थे
👇
इसलिए एक 40 वर्षिये EXPERIENCE ENGINEER को वहा पर बुलाया गया | उस ENGINEER ने जहाज के इंजन को बड़े ध्यान से देखा , फिर उसके बाद उस ENGINEER ने अपने बैग से एक हथौड़ा निकाला , और फिर इंजन के एक SPECIFIC
जगह पर हथौड़े को मारा तो इंजन चालू हो गया | तीन दिन बाद उस ENGINEER ने , जहाज के मालिक को लगभग 10000$ का एक बिल 💵 भेजा , जहाज का मालिक 10000$ के बिल 💵 को देखकर हैरान रह गया |
उसनें कहा कि तुमने किया ही क्या है, हथौड़ा ही तो मारा है , इस के लिए 10000$ का बिल 💵 तो फिर उस आदमी ने जो जवाब दिया | वो आपको सुनना चाहिए , उसने कहा की हथौड़े मारने के तो मैं सिर्फ 2$ ही CHARGE कर रहा हूँ ,लेकिन हथौड़ा कहा मारना हैं |
इस के लिए 9958 रुपये ओर ADD किये गये है, GUYS आप याद रखिये कि बिल 💵 ACTUALLY काम से जादा बंदे कि EXPERIECE का होता है
1 टिप्पणियाँ
good
जवाब देंहटाएंIf u have any doubt, pls let me know