आधार कार्ड में जन्मतिथि में गड़बड़ तो ना हो परेशान, झटपट ऐसे करे सुधार
नई दिल्लीः अगर आपके आधार कार्ड में कोई गड़बड़ तो बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब घर बैठे आप अपने आधार कार्ड की गलती में सुधार कर सकते हैं। जन्मतिथि घर बैठे अपडेट कर सकते हैं।
UIDAI के अनुसार केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है।
आपको डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करन होगा। इस बारे में UIDAI ने एक ट्वीट कर कहा है, #AadhaarOnlineServices आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन ही जन्म की तारीख अपडेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े - WhatsApp Alert : 2022 में इन स्मार्टफोन में नही चलेगा व्हाट्सऐप, कही आपके पास भी तो नही है ये फोन - Bune Knowledge
इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच किया गया है। इस फोटो में UIDAI ने लिखा है, ''अब सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए भी डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर सकते हैं।
इतने रुपये का आएगा खर्च
वहीं, इस ट्वीट किए गए फोटो में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपये प्रति अपडेट की दर से का खर्च होगा। वहीं, UIDAI ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए। साथ ही कहा गया है कि अगर आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं।
वहीं, आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को अपने ब्राउजर में खोलिए। अब अपनी 12 अंक की आधार संख्या डालिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए।
ये भी पढ़े - 1 हजार रुपये सस्ता हुआ 8GB RAM वाला Xiaomi का पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन - Bune Knowledge
Tags - aadhar card name and birthdate change, aadhar card name and birth date change, can i change my name and date of birth in aadhar card, uidai change name and date of birth, how to change aadhar card name and date of birth online, aadhar card problem, aadhar chard problem solution, aadhar card problem bihar, aadhar card fingerprint problem solution, aadhar card fingerprint problem solution in hindi, aadhar card mobile number updates, aadhar card mobile, aadhar card mobile number, aadhar card mobile number change, aadhar card mobile number link, aadhar card name change, aadhar card name,aadhar card name change documents, aadhar card name correction form, aadhar card name change online, aadhar card date of birth change, aadhar card date of birth change online, aadhar card date of birth change limit, aadhar card date of birth change online with mobile number, aadhar card date of birth change documents required, aadhar card, aadhar card download, aadhar ca, aadhar card update, aadhar card status, aadhar card mistake correction online, aadhar card mistake, aadhar card mistake solution, aadhar card mistake in date of birth, aadhar card mistake correction
0 टिप्पणियाँ
If u have any doubt, pls let me know