Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डायनासोर के बारे में 20+ रोचक तथ्य । interesting facts about dinosaurs

 


1. वैज्ञानिकों का मानना है कि डायनासोरों ने धरती पर लगभग 15 करोड़ साल तक राज किया। मनुष्यों के इतिहास के कुल समय का महज 0.1% है।

2. ‘Dinosour’ शब्द प्राचीन ग्रीक भाषा से आया है जिसका अर्थ है – Terrible Lizard ( भयंकर छिपकली)।

3. हिंदी में डायनासोरों को भीमसरट कहते हैं जिसका संस्कृत में अर्थ भयानक छिपकली ही होता है।

4. वैज्ञानिकों का मानना है डायनासोरों के अंत का कारण था एक 10 किलोमीटर के दायरे वाला उल्का, जो आज से 6.5 करोड़ साल पहले मैक्सिको के पैनिनसुला से टकराया और पृथ्वी पर भयंकर तबाही मच गई। सारा आकाश कई सालों तक राख से ढका रहा जिसकी वजह से धरती पर से लगभग सभी डायनासोरों का खात्मा हो गया।

5. अब तक मिले जीवाशमों से डायनासोरों की 2468 प्रजातियों के बारे में पता चला है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आज से 6.5 करोड़ साल पहले डायनासोरों की हज़ारों प्रजातियां रही होंगी।

6. अब तक खोज़े जाने वाले डायनासोर का सबसे बड़ा जीवाश्म 27 मीटर लंबा है जो अमेरिका के व्योमिंग (Wyoming) से मिला था।

7. अगर पृथ्वी के इतिहास को 24 घंटों में बांट दिया जाए तो सुबह चार बज़े ( 4AM ) पृथ्वी पर जीवन शुरू हुआ था, 10:24 PM पर जमीन पर पेड़ उगने शुरू हुए, 11:41 PM पर डायनासोरों के जीवन की शुरूआत हुई और 11:58:43 PM पर मानव इतिहास शुरू हुआ।

8. डायनासोरों के कंकाल दुनिया के हर महाद्वीप पर पाए गए हैं, पर यह बात ध्यान रखने लायक है कि उस समय पृथ्वी के सभी महाद्वीप आज के मुकाबले एक दूसरे से कम दूर थे।

9. ‘जुरैसिक पार्क’ फिल्म में डायनासोरों के चिल्लाने की आवाज़े कछुओं के सेक्स की Recordings से त्यार की गई थी।

10. ऐसा नही है कि डायनासोर बड़े – बड़े जानवर थे, कई मुर्गों जितने छोटे-छोटे डायनासोरों के अवशेष भी मिले हैं जो कीड़े खाते थे।

11. डायनासोर कई बार पत्थर के टुकड़ों को खा जाते थे। यह टुकड़े उनके पेट में रहकर भोजन को पीसने में सहायता करते थे।

12. मध्य चीन के कुछ किसान डायनासोरों की हड्डियों से दवाईयां त्यार करते थे क्योंकि उनका मानना था कि यह ड्रैगनों की हड्डियां हैं।

13. पृथ्वी के जिस काल में डायनासोर रहते थे उसे Mesozoic (middle life) Era कहते हैं। Mesozoic Era के आगे तीन भाग हैं – Triassic(ट्राइएसिक), Jurassic(जुरासिक) and Cretaceous( क्रीटेशियस)।

14. वैज्ञानिक अभी तक इस विचार पर एकमत नही है कि डायनासोर कितने समय तक जीते थे। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है उनका जीवन काल उनकी प्रजातियों पर निर्भर करता है, कुछ बड़ी प्रजातिआं 200 साल तक जीती थी।

15. दक्षिणी अमेरिका के देश बोलीविया में एक चूना पत्थर की चट्टान है जिस पर डायनासोरों के 5 हज़ार से ज्यादा पैरों के निशान हैं। यह लगभग 6 करोड़ 80 लाख साल पुराने बताएं जाते हैं।

16. लगभग सभी डायनासोर अंडे देते थे। अब तक 40 प्रकार के अंड़ो के अवशेषों को खोज़ा गया है जो डायनासोरों के थे। डायनासोरों के अंडे एक क्रिकेट बाल से लेकर एक बॉस्केटबाल तक जितने बड़े होते थे।

17. डायनासोर मासाहारी और शाकाहारी दोनो तरह के थे, ज्यादातर डायनासोर शाकाहारी थे।

18. जो डायनासोर पानी के नज़दीक रहते थे, उनके अवशेष सबसे ज्यादा मिले हैं।

19. गुजरात के नर्मदा नदी के इलाके से भी डायनासोर का एक अवशेष मिल चुका है जो 7 करोड़ साल पुराना है।

20. डायनासोरों की कई प्रजातिआं उड़ने में सक्षम थी, डायनासोरों ने लगभग 15 करोड़ साल पहले उड़ना सीखा।

youtube link - http//yotubevideo//com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code