Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Apple कंपनी के बारे में 18 रोचक तथ्य | Top 18 Amazing Facts About Apple Company in Hindi

 


1. एप्पल कंपनी की स्थापना स्टीव जॉब्ज़ ने अपने दो साथियों स्टीफन वोजनैक और रोनाल्ड वेन के साथ मिलकर 1 अप्रैल 1976 को थी। उस समय स्टीव जॉब्ज़ की उम्र महज 21 साल थी।

2. रोनाल्ड वेन ने एप्पल कंपनी की स्थापना के सिर्फ दो हफ्ते बाद ही अपने शेयर सिर्फ 800 डॉलर में बेचकर कंपनी से अलग हो गए। उनके शेयरज़ की कीमत आज 60 अरब डॉलर यानि कि 4 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा है।

3. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टीव ने एप्पल कंपनी को सिर्फ 1300 डॉलर की शुरूआती लागत से अपने घर के गैराज़ से शुरू किया था।

4. एप्पल कंपनी का पहला प्रोडक्ट Apple-1 Computer था। Apple-1 को सफ़ल बनाने के लिए तकनीक और डिज़ाइन का जिम्मा वोजनैक के पास था, जबकि मार्केटिंग का जिम्मा स्टीव के पास।

5. 1976 में Apple-1 के कुछ ऑर्डर कंपनी को मिले थे, इन्हें पूरा करने के लिए ना तो स्टीव जॉब्स के पास और ना वोजनैक के पास पैसे थे। पैसो की समस्या से को दूर करने के लिए दोनो को अपना काफी सामान बेचना पड़ा था।

6. 2014 के पहले तीन महीनों में Apple की कुल कमाई Google,Facebook और Amazon की कुल कमाई से भी ज्यादी थी।

7. वर्तमान समय में Apple दुनिया की सबसे ज्यादा मूल्यवान (Valuable) कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 612 अरब डॉलर यानि कि लगभग 41 लाख करोड़ रूपए है।

(ध्यान दें– अगस्त 2015 में गूगल ने अपने सारे कारोबार को इक्ट्ठा कर Alphabet Company का गठन कर दिया था, साल में कई बारी Alphabet Company की मार्केट वैल्यु Apple से ऊपर चली जाती है पर ज्यादातर समय Apple ही पहले स्थान पर रहती है।)

8. एप्पल सैमसंग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाली कंपनी है।

9. एप्पल के हेडक्वाटर में काम करने वाले कर्मचारियों की सलाना कमाई औसतन 80 लाख रूपए से ज्यादा है।

10. एप्पल कंपनी के शुरूआती लोगो में आइजैक न्युटन एक पेड़ के नीचे बैठे हुए है। 1977 में आए इसके दूसरे लोगो को रॉब जेकोफ ने त्यार किया, उन्होंने सेब को इंद्रधनुष्य के सात रंगो में रंग दिया। 1998 में इसके तीसरे लोगों में स्टीव जॉब्ज ने परिवर्तन किया, उन्होंने सेब को बाइट के साथ डिज़ाइन किया तांकि वो खाया हुआ लगे और दूसरे फलों से अलग लगे। आजकल कंपनी का लोगो सफेद सेब है।

11. साल 2014 में एप्पल ने हर दिन लगभग 3 लाख 40 हज़ार मोबाइल बेचे थे।

12. एप्पल कंपनी हर मिनट में लगभग 25 से 30 लाख रूपए कमाती है।

13. अगर आप एप्पल के iPhone को हर दिन एक बार फुल चार्ज करेगें तो पूरे साल में यह महज़ 50 रूपए की बिज़ली खप्त करेगा।

14. Apple Macebook की बैटरी बुलेटप्रूफ होती है, यानि कि अगर आपको कोई गोली मारे और वो आपकी Apple Macebook पर आकर लगे तो आपकी जान बच सकती है।

15. Apple के हर iPhone में 0.034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चांदी होती है।

16. दुनिया भर में एप्पल कंपनी के लगभग 1 लाख 15 हज़ार कर्मचारी है जिनमें से भारतीयो की अच्छी खासी संख्या है।

17. Google के Play Store की तरह Apple का भी अपना App Store है। हर साल लाखों लोग Apple Store से कई तरह के Apps Downlaod करते हैं। पर एक बात यह भी हैरान कर देने वाली है कि Apple Store के 50 प्रीतशत से भी ज्यादा Apps कभी भी डाउनलोड नही किए गए हैं।

18. साल 1986 में स्टीव जॉब्ज़ को एप्पल से बेदखल कर दिया गया था पर 1996 में वो कंपनी में वापिस आ गए।

Yeh News YOUTUBE Par Bhi Dekh Sakte Hai Aap -- www.youtube.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code